
अमृतसर,20 मार्च (राजन): डी ए वी कॉलेज अमृतसर के कंप्यूटर साइंस विभाग के स्टूडेंट्स ने अपनी इंटर्नशिप ट्रेनिंग ए ओ एस सी टेक्नोलॉजी में मुकम्मल की । इस ट्रेनिंग में उन्होंने माइक्रोसाफ्ट पावर एप्लीकेशंस, वेब डेवलपमेंट, डेटा मॉडलिंग और पॉवर बी आई का बारीकी से अध्ययन किया ।कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने इन स्टूडेंट्स का अभिनंदन किया और भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी । प्रिंसिपल ने बताया कि यह तेईस स्टूडेंट्स बी सी ए, बी एस सी (आई टी) और बी एस सी कंप्यूटर साइंस से संबंधित है । इन्होने बेहद गंभीरता से कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
इंटर्नशिप एक ऐसा प्लेटफोर्म हैं, जो हमें प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस देता है
डॉ गुप्ता ने बताया कि इंटर्नशिप एक ऐसा प्लेटफोर्म हैं, जो हमें प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस देता है । जिससे हमें एक्सपोज़र मिलता है जो सबसे महत्वपूर्ण है । इंटर्नशिप में मिले अनुभव से स्टूडेंट्स को नौकरी करने के लिए जरुरी अनुभव और जानकारी प्राप्त होती है । इंटर्नशिप कार्य संबंधी फील्ड के बारे में भी काफी उपयोगी जानकारी मुहैया करवाती है । डी ए वी कॉलेज अमृतसर स्टूडेंट्स को स्किल्स और इंटर्नशिप दोनों ही प्रदान कर रहा है ।इस अवसर पर आई आई सी कनवीनर डॉ मनप्रीत कौर,विभाग मुखी डॉ विक्रम शर्मा, प्रो संदीप कुमार शर्मा, प्रो शिवानी सनन, विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर