
अमृतसर, 20 मार्च: नगर निगम ने आईडीएच मार्केट में अपनी दुकान पर किसी द्वारा किए जा रहे कब्जे को छुड़वाकर सील कर दिया है। एस्टेट अफ़सर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि नगर निगम ने लगभग 18 वर्ष पहले किसी को यह दुकान अलाट की थी। जिसको यह दुकान अलाट हुई थी, उसके द्वारा नगर निगम को कुल राशि की मात्र 25 प्रतिशत राशि ही जमा करवाई थी। जिसके नाम पर यह दुकान अलाट हुई थी, आगे किसी और ने इस दुकान पर कब्जा कर लिया था। नगर निगम को बकाया राशि न मिलने पर नगर निगम द्वारा इस दुकान को पहले सील कर दिया गया। अब फिर किसी द्वारा सील को तोड़कर दुकान में कब्जा कर लिया।
भारी बहसबाजी के बीच दुकान को किया सील
आज नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने अपनी टीम को साथ दुकान को सील करने के लिए गए। धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि जब दुकान को सील करने के लिए गए तो दुकान पर कब्जा करने वाले से भारी बहस बाजी भी हुई। उन्होंने बताया कि दुकान के भीतर पड़े हुए सामान को बाहर निकाल कर इस दुकान को दोबारा सील कर दिया गया है।एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि सील तोड़कर दोबारा कब्जा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर