
अमृतसर,22 मार्च:पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा घटना होशियारपुर-अमृतसर बस स्टैंड की है, जहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अमृतसर बस स्टैंड पर हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों पर काले स्प्रे से ‘खालिस्तान’ लिखकर तोड़फोड़ की है। शनिवार सुबह अमृतसर बस स्टैंड पर खड़ी एचआरटीसी की बसों पर काले स्प्रे से ‘खालिस्तान’ लिखा गया था और उनकी खिड़कियां तोड़ दी गईं। बस चालकों और परिचालकों ने सुबह जब यह देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों और पुलिस को दी। वहीं, हिमाचल बसों के ड्राइवरों ने अब पंजाब में बसों को चलाने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी सुरक्षा यकीनी नहीं होती, वे बसों को नहीं चलाएंगे।
सवारियों को रास्ते में उतारा
हिमाचल प्रदेश के ऊना से अमृतसर की तरफ आ रहे लोकेश शर्मा ने जानकारी दी कि उन्हें जालंधर में ही उतार दिया गया है। बस ड्राइवरों ने उन्हें आगे लेकर जाने से मना कर दिया है। जबकि उनकी टिकट पूरी अमृतसर की काटी गई थी। वहीं अब उन्हें परेशान होकर अन्य बस से अमृतसर आना पड़ रहा.है।
पुलिस जांच में जुटी, बसों से नारे हटाए गए
इस मामले में जब थाना रामबाग के एसएचओ से संपर्क
किया तो उन्होंने कहा कि अभी जानकारी इकट्ठी की जा रही है। जल्द ही पूरी जानकारी को सांझा किया जाएगा। मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंचे और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई है।इस तरह की घटनाओं से हिमाचल और पंजाब के बीच तनाव बढ़ सकता है। हिमाचल प्रदेश के लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है, और वे पंजाब सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हिमाचल सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और पंजाब सरकार से दोषियों पर कार्रवाई करने की अपील की है। बसो से विवादित नारों को हटा दिया गया है
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर