कमिश्नर कोमल मित्तल ने इस योजना के तहत बैंक प्रयासों की सराहना की
अमृतसर, 12 मार्च (राजन): आज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आर्ट गैलरी में पीएम स्वनिधि योजना के कार्यक्रम का आयोजन किया।
पीएम स्वनीधी लाभार्थियों के लिए मंजूरी पत्र वितरित किए गए । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल,और अनुकुल भटनागर, प्रमुख महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, चंडीगढ़ ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में 201पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को 20.00 लाख रूपयेमुख्य अतिथि द्वारा सौंपे गए। पीएम स्वनीधी का 10हजार रूपये का ऋण है। यह राशि स्ट्रीट वेंडरों को आतम निर्भरता प्रदान के लिए दी जा रही है। अनुकूल भटनागर ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस सरकारी पहल को जमीनी स्तर तक ले जाने में अग्रणी रहा है।उन्होंने कहा कि बैंक इस समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
कमिश्नर कोमल मित्तल ने इस योजना को सही तरीके से लागू करने में बैंक के प्रयासों की सराहना की और इस योजना के लिए स्ट्रीट वेंडरों को प्रोत्साहित भी किया।इस अवसर पर एमवी रवि कुमार, जनरलप्रबंधक, कौशल किशोर, डीजीएम, अनिल दीवानी, डीजीएम, एमके मोदी, क्षेत्रीय
प्रबंधक, श राजेश गुप्ता, आरएम संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक भी उपस्थित थे।