Breaking News

बढ़िया कारगुजारी ना होने पर नगर निगम कमिश्नर ने विभागीय किए तबादले, सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत बने एस्टेट अफसर, सुपरीटेंडेंट पुष्पेंद्र को विज्ञापन विभाग से हटाया

सुशांत को विज्ञापन विभाग दिया
फिलहाल प्रॉपर्टी टैक्स विभाग अधिकारी संबंधित जोनों में कार्य करते रहेंगे

अमृतसर,12मार्च (राजन गुप्ता): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा बढ़िया कारगुजारी ना होने पर विभागीय तबादले किए गए हैं। फिलहाल 31मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग से किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं किया गया है। कमिश्नर  द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण सेक्टरी सुशांत भाटिया को निगम के एस्टेट अफसर के पद से हटा दिया गया है।

सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह

सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह को निगम का ओवरऑल एस्टेट अफसर नियुक्त कर दिया गया है धर्मेंद्रजीत सिंह एस्टेट, भूमि, रेंट,पार्किंग स्टैंड का सारा कार्य करेंगे।  इसके अतिरिक्त एस्टेट विभाग के अन्य कनिष्ठ अधिकारियों के भी तबादले होंगे।

सुपरीटेंडेंट  पुष्पेंद्र सिंह

सुपरीटेंडेंट  पुष्पेंद्र सिंह  को भी  विज्ञापन विभाग से हटा दिया गया है।

 

सुशांत भाटिया

सुशांत भाटिया को विज्ञापन विभाग दिया गया है। इसके साथ साथ सुशांत भाटिया प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की स्क्रूटिनी भी करेंगे। सेक्टरी विशाल वधावन को ओवरऑल बर्थ एंड डेथ सर्टिफिकेट विभाग दे दिया गया है। सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह एजेंडा ब्रांच तथा हाउस टैक्स सब कमेटी नोडल अफसर का कार्य देखेंगे। एक्स ई एन (ओ एंड एम)  बलजीत सिंह साउथ जोन तथा एक्सईएनअश्विनी शर्मा को सेंट्रल जोन मे दोबारा नियुक्त किया गया है।  बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह नॉर्थ जोन की वार्डों के साथ साथ वेस्ट  जोन की वार्ड53 का  तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत माकट  पहले की तरह वार्ड नंबर53 छोड़कर वेस्ट जोन मैं नियुक्त किया गया है।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *