वाटर सप्लाई सीवर, एमटीपी विभागआधा सफर भी नहीं तय कर पाया
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग भी काफी पीछे
31मार्च तक शनिवार को छुट्टी वाले दिन भी निगम सेंटरों में टैक्स जमा होगा: निगम कमिश्नर
अमृतसर, 12 मार्च (राजन गुप्ता):नगर निगम के विभागों की आमदनियों का ग्राफ धड़ाम से गिर गया है। कोविड-19 के चलते इस वित्त वर्ष में बिना हाउस की मीटिंग बुलाए निगम के विभागों की आमदनिया कम करके बजट वित्त एंड ठेका कमेटी से मंजूर करवा कर सरकार से मंजूरी ले ली गई थी। इस वित्त वर्ष में निगम के लैंड विभाग का कुल लगभग 42 करोड़ रूपया आमदनी का लक्ष्य रखा गया था किंतु लैंड विभाग द्वारा इस निर्धारित लक्ष्य से कोसों मील दूर है। इसी तरह से विज्ञापन विभाग का निर्धारित लक्ष्य 12 करोड़ रुपया रखा गया था। विज्ञापन विभाग ने अब तक मात्र 1 करोड़ 16 लाख 53 हजार रुपए एकत्रित किए जबकि शहर में विज्ञापनों सहित लगे यूनीपोलो, होल्डिंगो की भरमार है। इसी तरह से निगम के वाटर सप्लाई व सीवर का वार्षिक बजट32 करोड रुपए रखा हुआ है। किंतु विभाग द्वारा अब तक 12.39 करोड रूपये ही एकत्रित किया गया है। नगर निगम के एमटीपी विभाग निर्धारित बजट से बहुत ही पीछे चल रहा है। एमटीपी विभाग का निर्यात लक्ष्य लगभग33.50 करोड रुपए है किंतु एमटीपी विभाग अपना आधा सफर भी तय नहीं कर पाया है।यही हाल नगर निगम के लाइसेंस विभाग का है। लाइसेंस विभाग का इस वित्त वर्ष में आमदनी का बजट 4.5 करोड़ रुपये रखा गया था जबकि विभाग अभी तक मात्र एक करोड़ रूपये ही एकत्रित कर पाया है। यही हाल नगर निगम के सबसे कमाऊ पूत प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का है। इस वित्त वर्ष में विभाग का लक्ष्य 34 करोड रुपया रखा हुआ है. जबकि विभाग द्वारा अब तक 18.17 करोड रूपये ही एकत्रित किया गया है।
31 मार्च तक शनिवार छुट्टी होने के बावजूद निगम सैंटरो में टैक्स जमा होगा :निगम कमिश्नर
नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि 31 मार्च तक शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद भी13,20,21 मार्च को नगर निगम के मुख्य कराले रंजीत एवेन्यू, कंपनी बाग, सुल्तानविंड गेट, लाहोरी गेट तथा छेहरटा नगर निगम के जोनों में सीएफ सी सेंटर खुले रहेंगे। लोग इन सैंटरो में सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर सप्लाई सीवर बिल तथा लाइसेंस, कंजर्वेंसी फीस जमा करवा सकते हैं। कोमल मित्तल ने कहा कि लोग जुर्माना व ब्याज बचने के लिए 31 मार्च से पहले अपना टैक्स जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता निगम का टैक्स निगम की वेबसाइट www.amritsarcorp.com पर ऑनलाइन भी जमा करवा सकते हैं।