नगर निगम का 459.45 करोड़ रुपए का बजट मंजूर

अमृतसर,29 मार्च (राजन गुप्ता): भारी हंगामे के बीच नगर निगम की जनरल मीटिंग में बजट एवं जनरल प्रस्तावों को बहुमत से मंजूरी दे दी गई। नगर निगम मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने कहा कि 459.45 करोड़ रुपए के बजट को बहुमत से मंजूरी दे दी गई है। इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. विधायक डॉ अजय गुप्ता, विधायक जीवनजोत कौर, विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर, विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका और डिप्टी मेयर अनीता कुमारी भी उपस्थित थीं।
जनरल प्रस्ताव भी किए गए मंजूर

हंगामे के बीच बजट को बहुमत से मंजूरी देने के बाद जनरल प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी गई।बैठक की शुरुआत नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने की, जिसमें सदन के सभी सदस्यों द्वारा शहर के विकास, सड़कों की मरम्मत, जलापूर्ति, पानी व सीवरेज प्रबंधों, स्ट्रीट लाइट तथा अन्य विकास कार्यों के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। नगर निगम मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए नसबंदी शुरू कर दी गई है। जिसके तहत 14,800 आवारा कुत्तों की नसबंदी पूरी हो चुकी है तथा शेष कुत्तों की भी नसबंदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब 20 हजार आवारा कुत्तों की नसबंदी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में तेजी लाने के लिए एक नई कंपनी को कार्य सौंपा जा रहा है। इसकी भी टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
नगर निगम को 15 वें वित्त आयोग से 113 करोड रुपए मिलने की संभावना

मेयर मोती भाटिया ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अमृतसर नगर निगम को 15वें वित्त आयोग से 113 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। जिसे शहर के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि अमृतसर में शहर निवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए विश्व बैंक प्रायोजित परियोजना के तहत दिसंबर तक 366.29 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है और यह परियोजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरी होने की संभावना है।
AAP का उद्देश्य अमृतसर का हर पहलू से विकास करना

भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य अमृतसर का हर पहलू से विकास करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी बजट के दौरान अमृतसर के विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर भाटिया ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का काम शहर के विकास में बाधा उत्पन्न करना है। विपक्ष द्वारा उनको मेयर ना मानने पर उन्होंने कहा कि मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, जब तक हाई कोर्ट का निर्णय नहीं आता शहर के विकास और शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए विपक्ष को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अमृतसर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
नगर निगम में एक बार फिर लोकतंत्र की हुई हत्या

कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी ने कहा कि नगर निगम में एक बार फिर लोकतंत्र की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि जैसा कि पहले 27 जनवरी को किया गया, वैसा ही आज किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी 41 पार्षद, भाजपा के 5 पार्षद और अकाली दल के 4 पार्षद बजट का डटकर विरोध कर रहे हैं, यह सब आज ऑन रिकॉर्ड मीडिया में हुआ है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक और भाजपा के दो पार्षद मीटिंग में नहीं पहुंचे। इस तरह से मीटिंग में कुल 88 सदस्य ही मौजूद रहे। हाउस में बजट और जनरल प्रस्तावों की मंजूरी के बहुमत के लिए 45 सदस्य होने चाहिए। आम आदमी पार्टी के 38 सदस्यों ने बहुमत से बजट और जनरल प्रस्तावो को कैसे मंजूर करवा दिए गए। जबकि कांग्रेस के 41 पार्षद, भाजपा के 5 और अकाली दल के 4 यानी कुल 50 सदस्य विरोध में थे।

उन्होंने कहा कि हम बार-बार बजट मंजूरी के लिए वोटिंग प्रक्रिया को अपना ने की बात कहते रहे हैं किंतु हमारी नहीं सुनी गई है। बजट धक्के से मंजूर किया गया है।उन्होंने कहा कि हम तो मोती भाटिया को मेयर नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि बजट मंजूर करने के लिए नगर निगम कमिश्नर भी मामला लाकर मंजूरी ले सकते हैं। जब निगम का हाउस नहीं था,तब भी नगर निगम कमिश्नर ही बजट की मंजूरी लाते थे । मीटिंग हॉल में कांग्रेसी पार्षदों द्वारा बजट की कॉपियां भी फाड़ दी गई। विपक्षी पार्षदों ने जमकर विरोध करने के साथ-साथ नारेबाजी भी की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर