
अमृतसर,31 मार्च (राजन):देश में आज ईद-उल-फित्र (मीठी ईद) त्योहार मनाया जा रहा है।आपसी भाईचारे के प्रतीक ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर विधायक डॉ अजय गुप्ता ने हॉल बाजार स्थित मस्जिद खैरूद्दीन, होटल रमादा के पास मस्जिद सिकंदर खान और खिलौने वाले बाजार में मस्जिद गुल्लाबख्श में जाकर मुस्लिम समुदाय के साथ खुशियां साझा की। आपसी भाईचारे के प्रतीक ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर विधायक डॉ गुप्ता ने सभी को ईद की बधाई दी।उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। विधायक डॉ गुप्ता ने खुर्शीद अहमद, मौलाना हामिद हुसैन, शाहिद अहमद से भी मुलाकात कर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पड़ती इन तीन मस्जिदों में आए मुस्लिम भाईचारे को बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद विक्की दत्ता, पार्षद विराट देवगन, मनदीप सिंह मोगा, रितु महाजन, अजय न्यूल, बलबीर सिंह, सुदेश कुमार, रविंदर डाबर, मोना महाजन भी मौजूद थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर