
अमृतसर, 4 अप्रैल (राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने आज मंजूरशुदा कॉलोनी के क्षेत्रफल से आगे बढ़ा कर निर्माण करने पर कार्रवाई की गई। साउथ जोन के क्षेत्र सुल्तान विंड लिंक रोड पर किसी कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। एमटीपी विभाग को इसकी शिकायत मिलने पर की कॉलोनाइजर द्वारा जितनी कॉलोनी के लिए जगह मंजूर करवाई गई है, उससे कहीं अधिक जगह पर निर्माण हो रहा है। जिस पर साउथ जोन के एटीपी वजीर राज,एटीपी वरिंदर मोहन,बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा, फील्ड स्टाफ और नगर निगम की पुलिस द्वारा आज दिए शाम को मौके पर पहुंचकर कॉलोनी में जिस जगह की मंजूरी नहीं हुई थी, उस जगह पर हुए निर्माण को तोड़ डाला। एटीपी वजीर राज ने बताया कि जिस जिस जगह पर कॉलोनाइजर द्वारा जितनी जितनी जगह की मंजूरी ली होती है, उतनी ही जगह पर निर्माण करवाया जाए।
25 एकड़ तक कॉलोनी अप्रूव नगर निगम ही कर सकता

नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि नगर निगम के क्षेत्रफल में आती कालोनियां निगम अपने स्तर पर ही अप्रूव करके मजबूरी दे सकता है। उन्होंने कहा कि 25 एकड़ जमीन तक कॉलोनी मंजूर करवाने के लिए लेआउट और सीएलयू ऑनलाइन नगर निगम अपने स्तर पर ही लेकर कॉलोनी को अप्रूव कर सकता है। उन्होंने कहा कि पहले कॉलोनी को रेगुलराइज करने के लिए चंडीगढ़ तक जाना पड़ता था। उन्होंने कॉलोनाइजरों से अपील की कि नगर निगम से अपनी कॉलोनी रेगुलराइज करवा कर ही प्लॉट बेचे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि नगर निगम के क्षेत्रफल में किसी भी कॉलोनी से प्लॉट लेने से पहले नगर निगम के एमटीपी विभाग से इसकी जांच अवश्य कर ले।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर