
अमृतसर, 27अप्रैल : थाना मोहकमपुरा के बाहर खड़ी जब्त की गई गाड़ियों में आज शाम अचानक आग लग गई। पुलिस के अनुसार पास में जले कूड़े से आग फैली। थाने के बाहर विभिन्न मामलों में जब्त की गई एक बस समेत कई गाड़ियां खड़ी थीं। दोपहर बाद अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले पुलिस ने आसपास की फैक्ट्रियों से पानी मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
सेवा समिति की फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। जब्त की गई एक बस आग से काफी ज्यादा जल गई।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास गेहूं की फसल थी, लेकिन सौभाग्य से वह आग की चपेट में नहीं आई। प्रारंभिक जांच में कूड़े से आग लगने की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News