
अमृतसर,30 अप्रैल: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने विदेशी आधारित गैंगस्टर जीवन फौजी के नेतृत्व वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए गुर्गों में नरेश कुमार उर्फ बब्बू, अभिनव भगत उर्फ अभि, अजय कुमार उर्फ अज्जू, सनी कुमार और एक नाबालिक शामिल है। पुलिस ने इन से एक ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद किया है।
थाने पर ग्रेनेड फेंकने की तैयारी में थे पांचों आरोपी
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पांच आरोपियों ने मिलकर फिर से पुलिस थाने पर ग्रेनेड अटैक करना था। मगर इससे पहले ही पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रिकवरी ऑपरेशन के दौरान आरोपी अजय कुमार ने सर्विस हथियार छीनकर पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर भागने का प्रयास किया था। वह एक संक्षिप्त मुठभेड़ में घायल हो गया और वर्तमान में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इसे लेकर पुलिस थाना
इस्लामाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं। जिससे अन्य भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News