
अमृतसर, 30 अप्रैल:पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक नई शुरुआत का ऐलान किया है। पूर्व क्रिकेटर अब यूट्यूब चैनल चलाएंगे और लोगों के सामने कंटेंट पेश करेंगे।चैनल का नाम नवजोत सिद्धू ऑफिशियल होगा। इसे लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर स्थित अपने घर पर प्रेसवार्ता की और इस बारे में जानकारी साझा की। सिद्धू ने कहा कि मेरा जीवन इंद्रधनुष, जिसे चैनल पर शेयर करूंगा।नवजोत सिंह सिद्धू कहा रोजाना मैं बचपन से लेकर आज तक सुबह उठते ही अरदास करता हूं। यह मेरे माता पिता ने सिखाया था। जिसमें मैं कहता हूं कि हे प्रभु, मुझे सद्भावना का साधन बनाओ, अगर मैं किसी का भला करूंगा तो मुझे खुशी होगी। कोई शॉर्टकट नहीं है, मैंने बहुत संघर्ष किया है।
राजनीति से प्रेरित कोई भी चीज नहीं करूंगा
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि पूरा विश्व मेरा परिवार है, सभी मानव जाति मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और भलाई करना मेरा धर्म है। मेरे जीवन के पहलू हैं, एक इंद्रधनुष है, मैं इसे अपने यूट्यूब चैनल – नवजोत सिंह ऑफिशियल पर साझा करूंगा।नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा- ये ऐसी जगह होगी, जिसमें मैं राजनीति से प्रेरित कोई भी चीज नहीं करूंगा, सिर्फ अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें इस पर डालूंगा। लाखों लोगों ने तो सिर्फ मैसेज किया कि मैंने वजन कैसे कम किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News