
अमृतसर 3 मई(राजन):डी ए वी कॉलेज अमृतसर की कॉलेज लाइब्रेरी द्वारा ई-संसाधनों को लेकर एक सप्ताह का जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमरदीप ने किया ।अपने संबोधन में डॉ गुप्ता ने कहा कि ई-संसाधनों के उपयुक्त उपयोग से उच्च अध्ययन तथा शोध कार्य का रास्ता प्रशस्त होता है। जरूरत है कि विद्यार्थी तथा शोधार्थी इन ई-संसाधनों के उपयोग में दक्षता हासिल करें। लाइब्रेरी इंचार्ज प्रो कमल किशोर और लक्ष्मी नारायण ने ई-पुस्तकालय संबंधित कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। प्रो कमल किशोर ने कहा कि ई-पुस्तकालय तथा ई-संसाधनों के उपयोग से शोधार्थी तथा विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। आज के डिजीटल युग में ई-संसाधानों का विशेष महत्व है ।
ई-संसाधन, विशेष रूप से ई-बुक्स तथा ई-जर्नल्स के उपयोग बारे बताया
कार्यशाला में ई-संसाधन, विशेष रूप से ई-बुक्स तथा ई-जर्नल्स के उपयोग बारे बताया। स्टूडेंट्स को शोध प्रविधि, विशेष रूप से शोध हेतु रिसर्च डिजाइन, सांख्यिकी विश्लेषण आदि बारे विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर राजीव शर्मा, सौरव कटारिया, सुशील कुमार और राजेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर