पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मंडियों में लगभग एक लाख टन अधिक गेहूं की आवक हुई

अमृतसर, 3 मई(राजन):इस बार जिले में गेहूं की आवक पिछले साल की अपेक्षा तेज हुई है, जिसके चलते खरीद भी पिछले साल की अपेक्षा अधिक हो रही है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी ने अब तक खरीदे गए और मंडियों से उठाए गए गेहूं की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 632260 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आज तक 523535 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंच चुका था।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक मंडियों में 626846 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 587344 मीट्रिक टन गेहूं सरकारी एजेंसियों तथा 39502 मीट्रिक टन व्यापारियों द्वारा खरीदा गया है।उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हमने खरीद के 48 घंटे के अंदर भुगतान करने का लक्ष्य रखा था, जिसके अनुसार 93 प्रतिशत किसानों को गेहूं का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को उठान कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
इस वर्ष प्रति हेक्टेयर गेहूं की पैदावार में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई
डिप्टी कमिश्नर साहनी ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष प्रति एकड़ गेहूं की पैदावार में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में 1.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की गई थी तथा समय पर गेहूं के बीज, खाद, दवाइयों की आपूर्ति तथा अनुकूल मौसम सहित कृषि विभाग के प्रयासों के कारण गेहूं की पैदावार जो पिछले वर्ष 5075 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर थी, इस वर्ष बढ़कर 5350 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर