
अमृतसर, 4 मई: अमृतसर से चलने वाली गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस से मुंबई भेजा गया तीन टन गोमांस (1283 किलो) गुजरात के वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया।यह गोमांस 16 पार्सलों में अमृतसर के किसी विजय सिंह नामक व्यक्ति ने बाकायदा ट्रेन में बुकिंग करवाकर मुंबई के किसी जफर शब्बीर को भिजवाया था।संयुक्त गोरक्षक सेवा दल पंजाब के गुरप्रीत सिंह ने गुजरात की गोसेवक नेहा पटेल को गोमांस अमृतसर से मुंबई भेजे जाने की जानकारी दी थी।
वड़ोदरा की जीआरपी को ट्रेन से गोमांस ले जाए जाने की दी सूचना
30 अप्रैल को नेहा पटेल ने वड़ोदरा की जीआरपी को ट्रेन से गोमांस ले जाए जाने की सूचना दी।गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस जब वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पहुंची तो नेहा पटेल पुलिस फोर्स के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद थीं। ट्रेन की जिस लगेज बोगी में बीफ छुपाकर रखा गया था, वह ट्रेन के सात मिनट के स्टापेज में खोली नहीं जा सकी।
गोमांस जब्त, एफआईआर दर्ज
नेहा पटेल के दवाब व जीआरपी वड़ोदरा के प्रयास से ट्रेन आधे घंटे तक रोककर बड़ी कठिनाई से बोगी खोली गई तो अंदर से तीन टन बीफ बरामद हुआ जिसे ट्रेन से वडोदरा में उतारकर जब्त कर लिया गया और एफआइआर दर्ज कर ली गई। बरामद मांस की लैब रिपोर्ट शनिवार को आ गई जिसमें यह पुष्टि हुई कि तीन टन मांस गोमांस ही है।
मामला दर्ज
पश्चिमी रेलवे वडोदरा की पुलिस अधीक्षक सरोज कुमारी ने बताया कि ट्रेन से जब्त गोमांस का पार्सल भेजने वाले विजय सिंह व पार्सल प्राप्त करने वाले जफर शब्बीर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बड़ी हैरानी की बात है कि इतनी भारी मात्रा में गोमांस अमृतसर से भेजा गया, अमृतसर में काटा गोमांस की किसी को भनक नहीं लगी। इसकी जांच अमृतसर पुलिस को भी करनी होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें