
अमृतसर, 6 मई : होटल में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने दोस्त के साथ श्री दरबार साहिब के दर्शन के लिए आई थी। दर्शन के बाद दोनों एक होटल में पानी पीने गए। वहां दोस्त ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
रिक्शा चालक ने निहंग सिंह जत्थेबंदी को दी सूचना
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर निहंग सिंह जत्थेबंदी के प्रमुख परमजीत सिंह अकाली मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके एक साथी को फोन पर सूचना मिली कि एक महिला उसके रिक्शा पर बैठी रो रही है और महिला ने बताया कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है। जांच में पता चला कि पीड़िता के दोस्त ने ही अपने साथियों की हवस का शिकार बनाया।
महिला का मेडिकल करवाया जा रहा
परमजीत सिंह ने बताया कि महिला काफी डरी हुई है, वो अपनी मर्जी से दोस्त के साथ होटल में गई थी, लेकिन दोस्त ने उसे धोखा दिया और उसे दोस्तों के आगे पेश कर दिया। फिलहाल महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है। महिला के मुताबिक जिन्होंने बलात्कार किया, उसमें से तीन लोग होटल का स्टाफ है और बाकी बाहर से हैं, वो सभी को पहचानती है।
पुलिस ने पांच युवक पकड़े
निहंग सिंह ने पुलिस को साथ ले जाकर बस स्टैंड के नजदीक आजाद होटल में रेड करवाई ओर वहां से चार से पांच युवकों को गिरफ्तार किया। बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज कपिल देव ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर