
अमृतसर, 8 मई (राजन):भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में बुधवार रात धमाके हुए। इस दौरान अमृतसर में 2 बार ब्लैकआउट भी किया गया। इसके बाद सुबह यहां के 4 गांवों में रॉकेट और उनके टुकड़े गिरे मिले। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रिलाइज कर दिया। यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं हैं।सेना ने पाकिस्तान का हमला नाकाम कर दिया है।

आर्मी की टीम गांव-गांव जाकर रॉकेट इकट्ठे कर रही
अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत आर्मी को जानकारी दी गई। इसके बाद आर्मी की टीम गांव-गांव जाकर रॉकेट इकट्ठे कर रही है।गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर में गिरे रॉकेट आर्मी ले गई। मक्खनविंडी पहुंची आर्मी को रॉकेट जिंदा मिला। जिसके बाद टेक्निकल टीम बुलाकर उसे डिफ्यूज किया जा रहा है।
7 मिनट के भीतर 6 बार ब्लास्ट की आवाज आई
बुधवार-गुरुवार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के
बीच अमृतसर में 7 मिनट के भीतर 6 बार धमाकों की
आवाज आई। ऐसे में माना जा रहा है कि वह इन्हीं रॉकेटों पर कार्रवाई के दौरान आई होगी। इस दौरान अमृतसर में तुरंत ब्लैक आउट भी किया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News