अमृतसर, 18 मार्च (राजन): गत 16 मार्च को देर सांय लगभग 7बजे इस्टेट अफसर सुशांत भाटिया द्वारा लैंड विभाग की कुछ फाइलों का रिकॉर्ड डिब्बे में डाल कर नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू से लेकर जाते वक्त मौके पर ही निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा पकड़कर उसी वक्त मेयर करमजीत सिंह रिंटू के समक्ष मेयर कार्यालय में रखवा दिया गया। 17 मार्च को उसी रिकॉर्ड को निगम कमिश्नर के कार्यालय में भेज दिया गया। सुशांत भाटिया से जप्त किए गए रिकॉर्ड संबंधी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंधी निगम कमिश्नर कोमल मित्तल से संपर्क करने पर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। मिली जानकारी के अनुसार जप्त किया गया रिकार्ड अभी भी लैंड विभाग को नहीं मिला है। 12 मार्च को कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा सुशांत भाटिया का तबादला इस्टेट विभाग से विज्ञापन विभाग में कर दिया गया तथा सुशांत को प्रोपर्टी टैक्स विभाग का स्क्रुटनी अफसर भी नियुक्त किया गया। आज सुशांत भाटिया ने बतौर इस्टेट अफसर अपना चार्ज छोड़ दिया। सुशांत भाटिया ने कहा कि अपना चार्ज छोड़ने से पहले पेंडिंग पड़े रिकॉर्ड को वेरीफाई करने के लिए कुछ फाइलों को घर में लेकर जाना रूटीन मैटर है । 16 मार्च को देर साय को निगम कमिश्नर द्वारा जप्त किए गए रिकॉर्ड मे अगर उस रिकॉर्ड में से ऐसा रिकॉर्ड मिलता है, जिस के गायब होने से नगर निगम को भारी वित्तीय हानि हो सकती है। तब तो कोई कार्रवाई बनती है। रिकॉर्ड को जप्त करने बारे और आगे की कार्रवाई को लेकर नगर निगम के गलियारे में खूब चर्चाएं चल रही है।
जप्त किए गए रिकॉर्ड की जांच मीडिया समक्ष हो : हरजिंदर वालिया
नगर निगम कर्मचारी तालमेल दल (रजि.) के प्रधान हरजिंदर सिंह वालिया ने निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को पत्र लिखकर मांग की है कि सुशांत भाटिया से देर शाम को जप्त किया गया रिकार्ड की जांच मीडिया समक्ष होनी चाहिए। उन्होंने पत्र में सुशांत भाटिया पर अन्य भी भारी भरकम आरोप लगाए हैं और कहां की इसकी लोकल बॉडी विभाग द्वारा जांच की जा रही है । वालिया ने कहा कि सुशांत भाटिया को टैक्स रिकवरी के मामले वाला कोई भी विभाग ना दिया जाए। निगम कमिश्नर को भेजे गए इस पत्र की कॉपी यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, लोकल बॉडी विभाग के प्रमुख सचिव, लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर तथा लोकल बॉडी विभाग के मुख्य विजिलेंस अधिकारी को भी भेजी गई है।
Check Also
हाई कोर्ट से डंप वाली कुछ जमीन का निर्णय नगर निगम के हक में आने पर निगम कमिश्नर को क्यों नहीं बताया गया ?
डंप पर लगे कूड़े के पहाड़। अमृतसर, 8 अक्टूबर( राजन गुप्ता): सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को …