
अमृतसर,18 मार्च (राजन): सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब तककुल 57652 हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा प्राइवेट लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ले ली है। जिनमें 20080 प्राइवेट लोगों ने जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है कोरोना की पहली डोज ली है। उन्होंने बताया कि आज जिले में 2880 लोगों ने कोरोना की पहली तथा दूसरी डोज ली है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए कोरोना वैक्सीन डोज लेनी अति आवश्यक है।