
अमृतसर, 17 मई (राजन): नगर निगम द्वारा भगतावाला कूड़े के डंप की बायोरेमीडिएशन औऱ डिस्पोजल ऑफ़ लेगसी वेस्ट करवाने के लिए ई टेंडर जारी किया हुआ था। इस ई टेंडर की नगर निगम द्वारा टेक्निकल बिड खोल ली है। डंप पर बायोरेमीडिएशन औऱ डिस्पोजल ऑफ़ लेगसी वेस्ट करवाने के लिए 5 पार्टियों टेंडर भरा है। जिन में ग्रीन टेक्निकल एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ईस्टर्न आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र प्राइवेट लिमिटेड,आकांक्षा इंटरप्राइजेज,इकोस्तान इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड औऱ जी एन आई इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड शामिल है। नगर निगम द्वारा भगतावाला डंप पर 11 लाख टन कूड़े की बायोरेमीडिएशन औऱ डिस्पोजल ऑफ़ लेगसी वेस्ट करवाने के लिए 46.34 करोड़ रुपए की लागत रखी हुई है।
नगर निगम की टेंडर कमेटी कर रही जांच
नगर निगम की टेंडर कमेटी द्वारा पहले इस टेंडर में आई पार्टियों की टेक्निकल जांच की जा रही है। टेक्निकल जांच के उपरांत जो पार्टियां क्वालीफाई कर पाएगी, उनकी फाइनेंशियल जांच की जाएगी। फाइनेंशियल जांच होने के उपरांत इस टेंडर को वेट करने के लिए लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ को भेजा जाएगा। वहां से वेट होने के उपरांत ही नगर निगम द्वारा वर्क ऑर्डर जारी करके इस पर काम शुरू करवाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर