Breaking News

सेना का खुलासा : पाकिस्तान आर्मी ने श्री दरबार साहिब पर ड्रोन – मिसाइलें दागीं: हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराईं

अमृतसर, 19 मई :ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने पंजाब में अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब को निशाना बनानेकी कोशिश की थी। ऑपरेशन सिंदूर के 3 दिन तक जब पाक आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट नहीं कर पाई तो श्री दरबार साहिब की तरफ मिसाइलें दागने लगे। हालांकि सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने उनकी मिसाइलों को आसमान में ही न्यूट्रलाइज कर हमला विफल कर दिया। इसका खुलासा पंजाब में तैनात सेना के एयर डिफेंडर्स ने किया है। मेजर कार्तिक सी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि नाकाम होने के बाद पाक आर्मी सिविलियंस को टारगेट करने लगी थी। हालांकि 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो चुका है। जिसके बाद दोनों तरफ से हमलों की कोई खबर नहीं है।कार्तिकसी ने आगे कहा – याद रहे ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ । उसका विकराल रूप अभी बाकी है।

हमने आतंकी ठिकाने टारगेट किए

पाकिस्तान आर्मी द्वारा दागे ड्रोन- मिसाइल के बारे में जानकारी देते हुए सेनाधिकारी।

सेना की 15 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने कहा- 7 मई 2025 को हमने पाकिस्तान व पाक के कब्जे वाले कश्मीर में चयनितआतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद साफ था कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा। जिसमें वे मिलिट्री ठिकानों को टारगेट करेगा। हम इसके लिए तैयार थे। हमारे पास कई तरह के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम तैयार था।

तीन दिन तक पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका

पाकिस्तान आर्मी द्वारा दागे ड्रोन- मिसाइल के बारे में जानकारी देते हुए सेनाधिकारी।

सैन्य अधिकारी ने कहा- एयरस्ट्राइक के बाद 3 दिन तक पाक आर्मी ने हमारे मिलिट्री कैंट और एयरफोर्स स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश की। हम उनके हर हमले को विफल करते गए। जब पाकिस्तान आर्मी को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ड्रोन और रॉकेट से सिविलियन एरिया पर हमला शुरू कर दिया।

दरबार साहिब को टारगेट बनाने से हैरान हुए

सिविलियन एरिया के साथ हम ये देखकर हैरान रह गए कि पाक आर्मी अमृतसर में श्री दरबार साहिब को टारगेट कर रही है। उन्होंने श्री दरबार साहिब की तरफ एयर टू सरफेस और सरफेस टू सरफेस वाली 2 तरह की मिसाइलें दागीं । इसके अलावा ड्रोन अटैक की भी कोशिश की। हालांकि सभी जानते हैं कि श्री दरबार साहिब सिर्फ अमृतसर नहीं बल्कि पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इसलिए हम पहले से इसकी प्रोटेक्शन के लिए रेडी थे। हमने उनके सारे हमले नाकाम कर दिए ।

हमारा सिर्फ 10 प्रतिशत आर्म्स खर्च किए

सैन्य अधिकारी ने कहा- हमने पाकिस्तान की सभी एयर रेड्स को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी बहुत मदद मिली। हमारी तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि हमारे एयरबेस वेपन और आर्मी का सिर्फ 10 प्रतिशत आर्म्स ही खर्च हुए। हमने तो ड्रोन और माइक्रो ड्रोन्स गिराए हैं, वे सभी तुर्किये के बने हैं।

पाकिस्तान हमारा सुरक्षा कवर नहीं भेद सकता

सैन्य अधिकारी ने कहा – पाक का रिस्पांस या हमले जैसे भी हों, वे हमारे सुरक्षा कवच को नहीं भेद सकते। हम इस सुरक्षा दीवार को और मजबूत कर रहे हैं। हमने बहुत सटीकता से तैयार की है। हमारा एयर डिफेंस सिस्टम ऐसा है कि चाहे कोई भी मिसाइल दागी जाए, किसी न किसी तरह से हम उसे इंटरसेप्ट कर मार गिराने में सक्षम हैं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पंजाब में बीएसएफ ने आइकोनिक स्थलों पर कियायोग: जलियांवाला बाग और वीर अब्दुल हमीदमेमोरियल पहुंचे जवान

अमृतसर,19 जून:पंजाब फ्रंटियर के अंतर्गत विभिन्न इकाइयों के बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के जलियांवाला बाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *