
अमृतसर, 19 मई(राजन गुप्ता): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर आज नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाली 4 रेडियल रोड बनाने के कार्य की टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों को हेरिटेज लुक दिए जाना है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों को बनवाने के कार्य के उद्घाटन करवा कर काम शुरू करवाया जाए । इस पर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने अधिकारियों से बातचीत करके कहा कि आर्किटेक्ट्स की टीम से इन सड़कों को बनवाने के लिए डिजाइन तैयार करवाया जा रहा है। जिस पर इन सड़कों को बनवाने का उद्घाटन अगले सप्ताह करवा दिया जाएगा।
सीवरेज डिसिल्टिंग का कार्य तेजी से करवाया जाए

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डो की सीवरेज डिसिल्टिंग का कार्य भी तेजी से करवाया जाए।उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की कुछ सड़के और गलियों को बनवाने के लिए कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। विशेषकर वाॉल्ड सिटी के लोगों को सीवरेज जाम की परेशानी आ रही है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम द्वारा लगभग 49 करोड़ रुपए के जो टेंडर जारी किए हुए हैं, उनके भी वर्क आर्डर जल्द से जल्द किए जाएं। ताकि सड़कों और गलियों का निर्माण तेजी से हो सके। उन्होंने कहा कि जिन-जिन ट्यूबवेलों का पहले वह उद्घाटन कर चुके हैं। उन उन ट्यूबवेलों को जल्द से जल्द शुरू भी करवा दिया जाए। निगम अधिकारियों ने कहा कि ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर लगवाए जा रहे हैं। मीटर लगने के साथ ही इन ट्यूबवेल को शुरू करवा दिया जाएगा। विधायक डॉ गुप्ता ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट संबंधी आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इसे भी ठीक करवाया जाए।
सफाई व्यवस्था को लेकर वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि लगातार सफाई अभियान करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली और छोटी गाड़ियो की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कुछ क्षेत्र में लोगों को घरों में गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने कहा कि इसको भी ठीक करवाया जाए। इस अवसर पर एस ई संदीप सिंह, एक्सियन मनजीत सिंह, एक्सियन एसपी सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, एस्टेट ऑफिसर धर्मेंद्र जीत सिंह , एसडीओ गुरप्रीत सिंह, एसडीओ अशोक कुमार उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर