
अमृतसर,20 मई(राजन): मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं आम लोग भी नशा मुक्त यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और नशा मुक्त आंदोलन माझा जोन की प्रभारी मैडम सोनिया मान और जिला कोऑर्डिनेटर दीक्षित धवन हर हलके में युवाओं को शामिल कर नशा मुक्त यात्रा में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं।

केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 53, 57 व 71 के क्षेत्रों में गुरुद्वारा भाई संत सिंह चौक, बंगाली बस्ती व फताहपुर में नशा मुक्ति यात्रा रैली का नेतृत्व करते हुए कहा कि नशा मुक्ति यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि एक सामाजिक संकल्पना है। उन्होंने कहा कि हमें पक्षपात से ऊपर उठकर अपने शहर और राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए आगे आना होगा। डॉ. गुप्ता ने कहा कि नशा एक गंभीर बीमारी है जो हमारे युवाओं जीवन बर्बाद रही है और इस बीमारी को तभी खत्म किया जा सकता है जब सभी शहरवासी एकजुट होकर नशे के खिलाफ डटकर मुकाबला करें।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News