
अमृतसर, 21 मई(राजन): राज्य से नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शुरू की गई मुहिम ‘नशे पर वार’ के तहत आज केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने गांव मूले चक, कीर्तनगढ़ व थांदे में नशा मुक्ति अभियान चलाया। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार के नशा मुक्ति संकल्प को पूरा करने के लिए हर गांव, कस्बे व शहर तक जा रहे है ताकि सभी वर्गों का सहयोग लेकर पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार नशे के मरीजों को उपचार दिलाने तथा उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति मोर्चा ने राज्यवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 98236-00007 जारी किया है। विधायक गुप्ता ने बताया कि इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति ड्रग विक्रेता या खरीदार के बारे में जानकारी दे सकता है तथा उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें