
अमृतसर, 29 मई(राजन गुप्ता): नगर निगम द्वारा शहर की पांचो विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को बनवाने, इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने और इन सड़कों का सौंदर्य करण करने के ई टेंडर 24 जनवरी 2025 को लगाए गए थे। इनमें 494088515 रुपए की लागत से सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र, साउथ विधानसभा क्षेत्र, वेस्ट विधानसभा क्षेत्र और 214787340 रुपए की लागत से नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र,ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में सड़के बननी है। इन टेंडरों को नगर निगम द्वारा 27 फरवरी 2025 को खोला गया।
निगम टेंडर कमेटी ने इन दोनों टेंडरों को वेरीफाई कर दिया
नगर निगम अमृतसर की टेंडर कमेटी द्वारा इन दोनों टेंडरों की टेक्निकल इवेलुएशन करते समय कुछ पार्टियों को डिसक्वालीफाई भी किया गया। बाद में नगर निगम की टेंडर कमेटी द्वारा इन दोनों टेंडर की फाइनेंशियल बिड वेरिफिकेशन करके पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी के समक्ष वेट करवाने के लिए भेज दिया गया। लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी द्वारा इन दोनों टेंडरों को 17 मार्च 2025 महीने में ही वेट करके नगर निगम अमृतसर को भेज दिया था। इन दोनों टेंडर को पिछले लंबे अरसे से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। जबकि इन दोनों टेंडरों को निगम की वित्त और ठेका कमेटी के पास भेज कर वर्क आर्डर जारी किया जा सकता है। वर्क आर्डर जारी होते ही पांचो विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का निर्माण और सौंदर्य करण शुरू हो जाना है।
लोकल बॉडी विभाग के आदेशों पर शहर की प्रत्येक सड़क का नोडल अफसर बनाया हुआ
पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के मंत्री डॉ रवजोत सिंह के आदेशों पर शहर की प्रत्येक सड़क पर नोडल अफसर लगाया हुआ है। इन नोडल ऑफिसरो द्वारा अपनी रिपोर्ट पेश की जाती है। रिपोर्ट में कहा जाता है कि यहां यहां सड़के टूटी हुई है। यहां तक की शहर में कई सड़कों की खस्ता हालत है। कई सड़के तो पिछले लंबे अरसे से बनी ही नहीं है। शहर के विधायकों और पार्षदों को भी टूटी हुई सड़कों की शिकायतें मिलती रहती है। जिससे सड़के ना बनने के कारण शहर के विधायकों, नगर निगम के मेयर की किरकरी हो रही है।
पेचवर्क से गुजरा नहीं
सड़कों पर लगाए गए नोडल अधिकारियों द्वारा सड़क टूटे होने की रिपोर्ट की जाती है तो नगर निगम कमिश्नर द्वारा इन टूटी हुई सड़कों पर पैच लगाने के आदेश दिए जाते हैं। निगम कमिश्नर द्वारा कहा जाता है कि टूटी हुई सड़कों के गड्डो को भर दिया जाए। पेचवर्क से गुजरा नहीं होता हैं। नगर निगम द्वारा लाखों रुपए खर्च करके टूटी सड़कों पर पैच लगाए जाते हैं, तो यह पैच कुछ ही दिन चलते हैं। मामूली सी बरसात होने पर पैच उखड़ जाते हैं। यहां तक की भारी वाहन के चलते भी पैच उखड़ जाते हैं। नगर निगम को पैच लगाने के एवज में लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
बस यही कहा जाता है, फंड नहीं है
नगर निगम के कमिश्नर को सड़के बनवाने के लिए शहर के विधायकों द्वारा पूछा जाता है, तब विधायकों को बस यही जवाब मिलता है फंड नहीं है। जबकि नगर निगम के पास एन कैप के फंड का 20 करोड़ रूपया बैंक में पड़ा हुआ है। इसके इलावा और भी मदो में फंड बकाया पड़ा हुआ है। निगम कमिश्नर द्वारा 23 अप्रैल 2025 को लोकल बॉडी विभाग के अतिरिक्त सचिव को पत्र जारी किया गया था। पत्र में कहा गया था कि पिछले दिनों लोकल बॉडी विभाग के मंत्री की मौजूदगी में हुई मीटिंग के दौरान कहा कि नगर निगम अमृतसर द्वारा विकास कार्य करवाने के लिए फंड की कमी है। मीटिंग में मौजूद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन से 69 ए के अंतर्गत शहर का विकास कार्य करवाने के लिए फंड देने के लिए कहा गया था। अब इस पत्र का जवाब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन द्वारा दिया जा चुका है। चेयरमैन ने जवाब में लिखा है कि ट्रस्ट अपनी स्कीमों के अंतर्गत फ्लैट, एससीओ और अन्य जमीने बेचने के ई ऑक्शन टेंडर लगाने जा रहा है। इन ईऑक्शन के माध्यम से राशि आने पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नगर निगम अमृतसर को राशि जारी कर देगा। बार-बार नगर निगम कमिश्नर द्वारा फंड ना होने की बात कही जाती है। अगर फंड नहीं था तो टेंडर लगाए ही क्यों ? फंड नहीं था तो टेंडर कमेटी द्वारा टेक्निकल और फाइनेंशियल वेरिफिकेशन क्यों की गई ? अगर फंड नहीं था तो लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर कमेटी द्वारा इन टेंडरों को वैट करके क्यों भेजा गया ?
वर्क आर्डर जारी हो सकता है
नियम और कानून के अनुसार इन 494088515 रुपए की लागत से सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र, साउथ विधानसभा क्षेत्र, वेस्ट विधानसभा क्षेत्र और 214787340 रुपए की लागत से नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र,ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में सड़के बनने का वर्क आर्डर जारी हो सकता है। नियम कानून के अनुसार नगर निगम कमिश्नर लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर कमेटी से वैट होकर आए इन दोनों टेंडरो की अप्रूवल देने के उपरांत इनको वित्त एंड ठेका कमेटी में मंजूरी के लिए भेज सकता है। वित्त एंड ठेका कमेटी बैंक में पड़े 20 करोड़ की राशि, पंजाब सरकार से आने वाले फंड और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर से आने वाले फंड के अदार पर इन दोनों टेंडरों को मंजूरी दे सकता है। मंजूरी मिलने के बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें