मीजल्स रूबेला उन्मूलन अभियान शुरू किया गया:
कोटपा एक्ट के तहत मार्च 2025 तक 2979 चालान किए गए

अमृतसर,29 मई(राजन):डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जिला स्वास्थ्य सोसायटी की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की खूब सराहना की और अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियो और आशा वर्करों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी लक्ष्य समय पर हासिल कर लिए हैं और स्वास्थ्य विभाग सभी जगह अच्छा काम कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत के तहत अधिक से अधिक कार्ड बनाए जाएं, टीबी मुक्त भारत अभियान के सभी लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं तथा टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार, फूड बकेट तथा पैक्ड फूड निरंतर उपलब्ध करवाया जाए, तंबाकू मुक्त गांवों का नामांकन बढ़ाया जाए, ड्रग ब्रांच द्वारा मेडिकल स्टोरों की चेकिंग बढ़ाई जाए, खाद्य सुरक्षा विभाग समय-समय पर दूध व दूध उत्पादों की जांच व सैंपलिंग तेज करे।
नशा मुक्ति केंद्रों व पुनर्वास केंद्रों में रोगियों की संख्या के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए

नशा मुक्ति केंद्रों व पुनर्वास केंद्रों में रोगियों की संख्या के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए तथा जेएसवाई का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलाए जा रहे मीजल्स रूबेला उन्मूलन अभियान का भी शुभारंभ किया। बैठक को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू धूम्रपान करने वालों के चालान काट रही हैं तथा अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 2979 चालान काटे हैं तथा 15 लाख रुपए जुर्माना वसूला है।
कैंसर रोगियों के इलाज के लिए संबंधित सरकारी/मान्यता प्राप्त अस्पतालों को सहायता राशि दी जा रही

सिविल सर्जन ने बताया कि मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष योजना के तहत कैंसर रोगियों के इलाज के लिए संबंधित सरकारी/मान्यता प्राप्त अस्पतालों को 1.50 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है, जिसके तहत वर्ष 2024-25 के दौरान कुल 138 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 127 लोगों को पैसे दिए जा चुके हैं और बाकी लंबित मामलों का भी जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा। बैठक में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. करमजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर पाल कौर, जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. नीलम भगत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भारती धवन, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. गुरमीत कौर, डीडीएचओ डॉ. जगनजोत कौर, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. इसिता, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. हरजोत कौर, जिला महामारी विशेषज्ञ आईडीएसपी डॉ. नवदीप कौर, जिला एमईआईओ अमरदीप सिंह, सहायक कमिश्नर फूड राजिंदरपाल सिंह, डीपीएम सुखजिंदर सिंह, सभी सीनियर मेडिकल अधिकारी और सेहत अधिकारी मौजूद थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर