
अमृतसर,10 जून(राजन): शहर में लोगों को निरंतर साफ पानी की स्पालई के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई अमृतसर बल्क वाटर स्पालई स्कीम (ए. बी. डब्लयू.एस.एस) प्रोजेक्ट के काम की प्रगति का जायजा लेने के लिए विश्व बैंक की टीम द्वारा शहर का दौरा किया गया। ज्ञात हो की नगर निगम द्वारा विश्व बैंक और एशियन ऐ. आई. आई. बी के सहयोग से पंजाब म्यूनिसिपल सर्वसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसी प्रजोक्ट केअधीन ए.बी.डब्लयू.एस.एस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत आने वाले समय में अपर बारी आब नहर के पानी को साफ करके घर-घर स्पलाई किया जाएगा। जिसके लिए वल्ला के पास 44 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन समर्था वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, शहर में 45 नई पानी की टैंकीयों के निर्माण के साथ-साथ शहर में 112 कि.मी लंबी पाईपलाईन बिछाने का काम का चल रहा है, जिसमें से 85 कि.मी पाईपलाईन बिछाई भी जा चुकी है।
बन रही पानी की टंकियां और बिछाई जा रही पाइप लाइन क्षेत्र का टीम ने किया दौरा

विश्व बैंक की टीम में नतासा वेटमा, रोजाना निट्टी, डा. बी. के. डी राजा, चारू जैन, अनिंदों भट्टाचार्य, नाविका चौधरी द्वारा सौ फुटी रोड, कंवर एवन्यू पार्क, चमरंग रोड पार्क, विकास नगर स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में बन रही पानी की टैंकियों, रामतीर्थ रोड हाईवे के पास बिछाई जा रही पाईपलाईन के साथ-
साथ वल्ला में बनाए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट दौरा करके निमार्ण की प्रगति का जायजा लिया गया।
टीम द्वारा नगर निगम कमिश्नर के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की

इसके बाद टीम द्वारा निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिहं औलख के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर निगम कमिश्नर ने बताया कि पिछले दिनों ओपरेशन सिंदूर के कारण प्रवासी मजदूर अपने घरों को चले गए थे, जिसकी वजह से काम में की गति धीमी हुई है। उन्होंने बताया कि अभी प्रोजेक्ट के काम कर रहे मजदूरों को गर्मी और लू से बचाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं जैसे दोपहर में 12 से 3 बजे तक काम करने में पाबंदी, मजूदरों के रहने वाले कैबिन में डेर्स्ट कूलर्स, पीने के लिए ठंडे पानी के साथ-साथ ओ. आर.एस भी दिया जा रहा है।
पर्यावरण प्रभाव को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की सरहाना की

वर्ल्ड बैंक की टीम द्वारा प्रोजेक्ट के तहत मजदूरों, आम लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों और निर्माणकार्यों आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण प्रभाव को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की सरहाना की। इस अवसर पर हरसतींदर सिहं ढिल्लों जी. एम प्रोजेक्ट पी.एम.आई.डी.सी, कुलदीप सिहं सैनी प्रोजेक्ट मैनेजर, जीतिन वासुदेवा एक्सईन, नरिंदरपाल सिहं, अश्वनी कुमार, बादल सोनी, डा. सुमित अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News