
अमृतसर, 16 जून: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी( एसजीपीसी) ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कमेटी ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं का जत्था नहीं भेजने का निर्णय लिया है।एसजीपीसी सचिव स. जगतार सिंह ने इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 29 जून 2025 को होना था। कई श्रद्धालुओं ने इस यात्रा के लिए अपने पासपोर्ट एसजीपीसी कार्यालय के यात्रा विभाग में जमा करवा दिए थे। एसजीपीसी हर साल इस अवसर पर श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान भेजती है। लेकिन इस बार दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति है। साथ ही भारत सरकार ने यात्रा पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। इन्हीं कारणों से यह निर्णय लिया गया है। श्रद्धालु अधिक जानकारी के लिए शिरोमणि कमेटी के यात्रा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News