
अमृतसर, 20 जून:शुक्रवार सुबह बैंक एजेंट पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। काम पर जा रहे युवक को दो बदमाशों ने घेर लिया और फायरिंग कर दी। युवक ने गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है। रानी का बाग निवासी शुभम कोहली ने बताया कि वह हफ्ते में दो से तीन बार अमृतसर से बटाला काम के सिलसिले में जाता है। आज भी सुबह तकरीबन 11 बजे वह काम के लिए बटाला की तरफ जा रहा था। जब वह मुद्गल गांव के नजदीक पुल के नीचे से गुजर रहा था तो दो नवयुवकों ने बिल्कुल पास आकर उस पर दो फायर कर दिए।
सीधे थाने पहुंचा पीड़ित
जब फायर किए उसने गाड़ी भगा दी और गोलियां उसे नहीं लगी। उसके बाद वो सीधा वहां से गाड़ी भगाकर वेरका थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। शुभम ने बताया कि उसका चार साल का बेटा है, मां-बाप हैं और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। उसे फिरौती के लिए धमकी के लिए भी फोन नहीं आए। लेकिन जिस तरह से आरोपियों ने सीधे फायर किए उससे साफ जाहिर है कि वो उसे जो टारगेट करने आए थे ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
थाना वेरका के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम बैंक से लोन दिलवाने का काम करता है। उसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और मौके पर एक टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
बैंक एजेंट पर चली गोलियों की शिकायत झूठी निकली
एसीपी ईस्ट ने बताया कि उसकी शिकायत के बाद मौके पर जाकर उन्होंने खुद और एस एच ओ वेरका ने वेरीफाई किया और वहां एक सीसीटीवी के जरिए उन्हें पता लगा कि शुभम की गाड़ी बड़े हो आराम से वहां से निकली है और कोई भी व्यक्ति शुभम कोहली जो क्लेम करता है वहां नहीं मिला, जिससे साबित होता है कि शुभम कोहली की तरफ से दरखास्त दी गई थी वो झूठी है।इसीलिए अब उन पर जो भी बनती कार्रवाई है इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा। थाना वेरका के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम बैंक से लोन दिलवाने का काम करता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें