
अमृतसर,13 जुलाई :पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चल रही जंग से निपटने के लिए अब युवाओं को खेलों से जोड़ा जाएगा। पूरे पंजाब में 13 हजार गांव हैं। जिसके पहले चरण में 3083 गांवों में हाई वैल्यू ग्राउंड बनाए जाएंगे। इन सभी ग्राउंड के लिए ग्राउंड मैनेजर रखे जाएंगे। ताकि खेल के मैदानों की अच्छी से देखभाल हो पाएंगे। यह जानकारी पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ स्थित अपनी रिहायशी पर बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश युवाओं को व्यस्त रखने से है। हमारे यहां टैलेंट की कमी नहीं है। आज क्रिकेट का कप्तान शुभमन
गिल, हॉकी के कप्तान हरमन व फुटबाल का कैप्टन भी
पंजाबी है। जब मीडिया ने बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़ा सवाल किया तो इस पर सीएम ने कहा कि न तो उनका कबड्डी से और न खेलों से है। उनसे बचाने के लिए तो खेले शुरू कर रहे हैं। वहीं, मीडिया को नसीहत दी कि नेताओं से जुड़े सवालों की जगह पंजाब की तरक्की से जुड़े सभी सवाल पूछ लिया करो। उन्होंने किसी अन्य सवाल का जवाब नहीं दिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News