
अमृतसर, 7 अगस्त:पंजाब के पूर्व मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर आज मोहाली अदालत में करीब दो घंटे तक सुनवाई हुई। दोनों तरफ के वकीलों की लंबी बहस चली। लेकिन आज भी इस मामले कोई फैसला नहीं हो पाया है। अदालत ने मामले की कल फिर से सुनवाई करने का फैसला लिया है। मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 25 जून को अमृतसर स्थित घर से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे न्यू नाभा जेल में बंद हैं।बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर कई दिनों से सुनवाई चल रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें