
तरनतारन , 9 अगस्त:मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पंजाब में नवीनत्म ड्रोन रोधी तकनीक को लागू करते प्रदेश के तीन करोड़ लोगों को बधाई देते कहा कि हमारा पंजाब देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसके पास पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को गिराने की अपनी ताकत है।पहले पड़ाव में तीन सिस्टम शुरु करते उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ 532 किलोमीटर का घेरा पाकिस्तान से लगता है। पूरे पंजाब के लिए छह और सिस्टम जल्द लागू किए जाएंगे। एंटी ड्रोन सिस्टम पर 51.41 करोड़ रुपये की राशि खर्च आई है। जिसके बाद पाक के नापाक इरादे विफल बना दिए जाएंगे।
आठ लाख विद्यार्थियों को नशे के दुरुप्रभाव से बचाने के लिए पढ़ाई करवाई जाएगी

पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने के लिए 3068 स्कूलों में नौवीं व बाहरवीं के आठ लाख विद्यार्थियों को नशे के दुरुप्रभाव से बचाने के लिए पढ़ाई करवाई जाएगी।अब स्कूलों में माहिर व विज्ञानी इन विद्यार्थियों की क्लास लेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए संताप रहा है कि 2009 तक प्रदेश के एक हजार युवक नशे की लिपत में थे। जबकि 2015 तक इनकी संख्या बढ़कर 20 लाख तक पहुंच गई। भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल की सरकारों के समय पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद किया गया।उस समय सरकार की जिम्मेदारी थी कि युवाओं को नशे के प्रभाव से बचाते, लेकिन दुखद यह है कि उस समय अकाली दल के मंत्रियों की गाड़ियों में नशा ढोआ जाता था। पंजाब पुलिस की सराहना करते उन्होंने कहा कि डीजीपी गौरव यादव बधाई के हकदार हैं कि हमारी पुलिस के पास आधुनिक तकनीक की कोई कमी नहीं है।
नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत सरकार को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा
आप के सुुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत सरकार को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। नशा तस्करों को जेलों में धकेला जा रहा है। नशे के काले कारोबार से बनाई गई संपत्ति फ्रीज की जा रही है। अब इस संपत्ति को बेचकर नए अस्पताल व स्कूल बनाए जाएंगे। नशे की लत का शिकार युवाओं का निशुल्क इलाज करवाकर उन्हें स्किल से जोड़ा जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News