
अमृतसर, 17 अगस्त: वाल्मीकि आश्रम धूना साहिब में आज संत समाज,वाल्मीकि समुदाय, सफाई मजदूर फेडरेशन के पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में संत समाज बाबा मलकीत नाथ,बाबा गिरदारी नाथ जी ने सफाई मजदूर फेडरेशन को पूर्ण समर्थन देते हुए समस्त साध संगत को कहा कि फेडरेशन द्वारा पहले से ही भगवान वाल्मीकि मंदिर में लाल झंडा फहराने के लिए डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को मांग रखी हुई है, इसका पुरजोर समर्थन करते हैं।
धूना साहब ट्रस्ट के चेयरमैन ओमप्रकाश गब्बर, सफाई मजदूर फेडरेशन के पंजाब प्रधान विनोद कुमार बिट्टा, महासचिव सुरेंद्र टोना ने कहा कि पहले से ही वह डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को मांग पत्र सौंप चुके हैं कि वाल्मीकि मंदिर पर लाल झंडा फहराया जाए। जिसका संत समाज, वाल्मीकि समुदाय और फेडरेशन द्वारा समर्थन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर 30 अगस्त तक मंदिर पर लाल झंडा नहीं फहराया गया, तब संत समाज, वाल्मीकि समुदाय और फेडरेशन द्वारा दिनांक 30 अगस्त को भंडारी पुल जाम किया जाएगा । विनोद बिट्टा ने कहा कि इसका पूरा जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें