
अमृतसर, 17 अगस्त: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि लोगों को राशन कार्ड और नीले कार्ड संबंधी आ रही समस्याओं को लेकर एक विशाल कैंप लगाया जा रहा है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इस कैंप का आयोजन कल सोमवार 18 अगस्त को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के मुख्य कार्यालय हाथी गेट में सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने राशन कार्ड और नीले कार्ड बनवाने के लिए इस कैंप में भाग ले। उन्होंने कहा कि इस कैंप में फूड एंड सप्लाई विभाग की सारी टीम उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों का राशन कार्ड में नाम काटा हुआ है, उन सभी का मौके पर ही कार्ड बनवाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें