
अमृतसर, 31 अगस्त (राजन): पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर पार्टियों को राहत देने के लिए 31 अगस्त तक वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस)स्कीम जारी की थी। स्कीम के तहत आज अंतिम दिन नगर निगम अमृतसर को 34.80 लख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ। नगर निगम सहायक कमिश्नर दलजीत सिंह ने बताया कि इस तरह से 1 अप्रैल 2025 से 31 अगस्त तक कुल 15.09 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में 31 अगस्त तक 6.86 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हुआ था। इस तरह से इस बार बार पिछले वर्ष के मुकाबले में 8.23 करोड रुपए अधिक प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम को आया है। उन्होंने बताया कि ओटीएस स्कीम के तहत निगम को 13.75 करोड़ रूपया एकत्रित हुआ है।
अब 30 सितंबर तक 10% रिबेट
अब साल 2025 -26 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% रिबेट मिलेगी। प्रत्येक वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स 30 सितंबर तक जमा करवाने वालों को 10% रिबेट मिलती है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारी अब इस और जुट जाएंगे। नगर निगम अमृतसर को शहर की बड़ी-बड़ी पार्टियों से सितंबर माह में ही 20 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित होता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें