
अमृतसर, 6 सितंबर (राजन गुप्ता):नगर निगम अमृतसर द्वारा शहर में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, कलेक्शन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल (शहर की साफ-सफाई ) के लिए लगाए गए दो टेंडरो की 28 अगस्त को टेक्निकल बिड खोली गई। निगम द्वारा शहर को दो हिस्सों में बांट कर 41 वार्डो और 44 वार्डो की सफाई को लेकर टेंडर लगाया गया था । निगम द्वारा 41 वार्डो के लिए रिजर्व रेट 48.37 करोड रुपए और 44 वार्डों के लिए रिजर्व रेट 49.49 करोड़ रुपए रखा गया था।इन दोनों टेंडरो के अनुसार शहर में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, कलेक्शन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल (शहर की साफ-सफाई ) को 3 वर्षों तक करना है। निगम द्वारा 28 अगस्त को टेक्निकल बिड खोली गई, 41 वार्डो के लिए दो कंपनियां और 44 वार्डों के लिए तीन कंपनियों ने बिड भारी है।
अगले सप्ताह ठेका हो जाएगा अलाट
नगर निगम की टेंडर कमेटी द्वारा लगातार आठ दिन तक कार्य करके खोले गए टेंडर को फाइनल स्टेज पर पहुंचा दिया है। टेंडर कमेटी द्वारा दोनों टेंडर की टेक्निकल और फाइनेंशियल वेरिफिकेशन का फाइनल कर ली है। दोनों टैंटरों में एक कंपनी की अधिक सेविंग आई है। अब इन दोनों टेंडरों को वेट करने के लिए लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी को सोमवार को भेजा जाएगा। अगले सप्ताह शहर की साफ सफाई को लेकर ठेका अलाट हो जाएगा।
पहले लगे दो बार टेंडर
पहले गुरु नगरी अमृतसर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम दो बार टेंडर लग चुकी है, किंतु किसी भी कंपनी द्वारा टेंडर नहीं भरा गया था। पहले 15 वर्ष के लिए टेंडर लगाए गए थे। इन टेंडरों को कोई रिस्पांस ना मिलने पर नगर निगम द्वारा फिर 8 वर्ष के लिए टेंडर लगा दिए गए। इस टेंडर में भी किसी भी पार्टी ने बिड नहीं भरी। जिस कारण अब इस टेंडर में और बदलाव किया गया। नगर निगम अमृतसर द्वारा शहर में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, कलेक्शन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल किए जाने के लिए 3 वर्ष का टेंडर लगाया गया। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा शहर की साफ सफाई को लेकर टेंडर लगाने के लिए पिछले 6 महीनो से लगातार कार्य किया जा रहा था।
कंपनी पहले से एग्जिट कर चुकी
शहर की पिछले लंबे अरसे से सफाई व्यवस्था करने वाली अवरडा कंपनी पिछले कुछ महीने पहले एग्जिट कर चुकी है। कंपनी की इस वक्त बहुत कम संख्या में छोटी गाड़ियां और कंपनी द्वारा दूसरे छोटे ठेकेदारों से ट्रैक्टर ट्राली और अन्य मशीनरी हायर करके शहर की सफाई व्यवस्था करवाई जा रही है। कम संख्या में गाड़ियां होने के कारण शहर की पूरी तरह से इस वक्त सफाई नहीं हो पा रही है। अवरडा कंपनी किसी भी वक्त अपना कार्य पूरी तरह से बंद कर देगी। शहर में अक्सर कई जगह पर कूड़े के ढेर देखे जाते हैं। अब ठेका अलाट होने के 20 दिन बाद कंपनी द्वारा कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें