
अमृतसर,12 सितंबर :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बाढ़ में चल रहे राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की। आज सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के साथ वह उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम भगवंत मान ने कहा कि 16 अक्तूबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। 45 दिनों में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे दिया जाएगा। सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है जहां-जहां पानी कम हो गया है वहां की गिरदावरी करके जल्द रिपोर्ट दी जाए ताकि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा।
फसल का नुकसान होने पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा
मान ने कहा कि मैं खुद किसान परिवार से हूं। हमारा खुद का खेत जब पानी में डूब जाता था तब हमारे घर भी चूल्हा नहीं जलता था। मैं ना तो खुद उतनी देर चैन से नहीं बैठूंगा ना अधिकारियों को बैठने दूंगा जब तक किसानों को मुआवजा ना मिल जाए। 30 से 45 दिन में मुआवजा दिया जाएगा।फसल का नुकसान होने पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। रिपोर्ट बनने के बाद भी हम 1 सप्ताह का समय देंगे ताकि लोग बता सके कि क्या असल में उनकी जमीनों की गिरदावरी हुई है या उन लोगों की हुई है जिनकी पहुंच है। जिन घरों का नुकसान हुआ है उनके पैसे भी देंगे और पैसे बढ़ाएंगे भी जाएंगे।SDRF का कानून कहता है कि 6800 रुपए मुआवजा दिया जाए लेकिन सरकार अपनी तरफ से फंड डालकर 40 हजार कम से कम मुआवजा देगी। जिनके पशु बह गए है जैसे गाय या भैंस उन्हें 37 हजार 500 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। बाकी पशुओं का नियमों मुताबिक बढ़ा कर सरकार देगी। चाहे कोई मकान गिरा है या नहीं। मकान से पानी टपक रहा है फिर भी उस मकान को हम उसी खाते में डालेगे ।
42 को पैसे मिल चुके है
मान ने कहा कि अभी तक 55 मौत की पुष्टि हुई है। 42 के परिजनों को राशि मिल चुकी है। 40 से 45 दिनों प्रत्येक गांव में जाकर अधिकारी नुकसान का जायजा लेंगे। दीवाली के आस-पास बड़ी संख्या में चैक बनाकर लोगों को देंगे। बहुत बड़ा संकट पंजाब ने झेला है। पंजाब को संकट झेलने आता है। लोग खुद ट्रालियों में राशन और राहत का सामान लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे। आज पंजाब ने पूरे देश को बता दिया है कि आपदा के साथ पंजाब को निपटना आता है। काफी सामाजिक, धार्मिक और कलाकारों की संस्थाओं ने लोगों की मदद की है। पंजाब की धरती की ये खासियत है कि हम बाहरी लोगों को भूखा नहीं रहने देते तो अपनों को कैसे भूखा देख सकते है। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी ने गलत फॉर्म भरा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब का मुखिया होने के नाते मुझे दिल से दुख बहुत है लेकिन संतुष्टि भी है कि मैं अकेला नहीं हूं मेरे साथ पंजाब के बहुत से लोग साथ है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें