
अमृतसर, 2 अक्टूबर (राजन गुप्ता): नगर निगम अमृतसर की ओर से भगतांवाला कूड़े के विशाल डंप में बायोरेमेडीएशन करवाने का आज शुभ आरंभ हो गया है। विधायक डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर, विधायक डॉ अजय गुप्ता और मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया द्वारा बायोरेमेडीएशन शुरू करवाने का उद्घाटन किया गया। नगर निगम द्वारा कूड़े के डंप पर पड़े 11 लाख मीट्रिक टन कचरे के बायोरेमेडिएशन के लिए मेसर्स इकोस्ट्रैन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को वर्क आर्डर जारी किया हुआ है। कंपनी द्वारा आने वाले 15 महीनो के भीतर डंप पर 11 लाख मेट्रिक टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन करवा दी जाएगी।

पहले कूड़े के डंप पर लेकर मात्र सियासत ही हुई
इस अवसर पर विधायक डॉ इंद्रवीर सिंह निज्जर, मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया और विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि पहले इस डंप को लेकर मात्र सियासत ही हुई है। पिछले कई वर्षों से राजनीतिक पार्टियों इस डंप को समाप्त करने के लिए लोगों से वोट लेती रही है। किंतु इसका कोई हल नहीं किया। अब आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर इस डंप को समाप्त करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जब-जब भगतावाला डंप से कूड़े की बायोरेमेडीएशन होने के साथ जगह खाली होती जाएगी, तब झब्बाल रोड व अन्य जगह पर बने अस्थाई कूड़े के डंप में से कूड़ा उठाकर भगतावाला डंप में लाकर बायोरेमेडीएशन करवा दी जाएगी।इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, निगम एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, डिप्टी मेयर अनीता रानी के पुत्र तरुणवीर सिंह कैंडी, पार्षद विक्की दत्ता, पार्षद पुत्र कमल कुमार व अन्य भी मौजूद थे।

बायोरेमेडीएशन पहले एक सेट से होगी शुरू
बायोरेगुलेशन करवाने वाली कंपनी द्वारा फिलहाल 2 पोकलेन मशीने,2 ट्रॉमेल मशीनें, एक बेलासिक सेपरेटर मशीन और अन्य आवश्यक मशीनरी स्थापित कर दी गई है। कंपनी द्वारा पहले एक सेट मशीनरी के माध्यम से बायोरेमेडीएशन शुरू करवा दी जा रही है। कंपनी द्वारा पहले सेट के माध्यम से बायोरेमेडीएशन करने के लगभग 20 बाद एक ओर मशीनरी का सेट लगा दिया जाएगा। इसी तरह से डंप पर जमीन खाली होते ही बायोरेमेडीएशन के लिए तीसरा मशीनरी का सेट भी लग जाएगा।
बायोरेमेडीएशन के लिए 46.34 करोड़ का टेंडर किया जारी
डंप पर 11 लाख टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन के लिए 46.34 करोड़ रुपये की लागत से कार्य करने हेतु ई टेंडर जारी किया गया था। टेंडर की फाइनेंशियल बिड खोली गई, जिसमें मेसर्स इकोस्ट्रैन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सबसे अधिक सेविंग देकर देकर यह टेंडर 36,53,83,333 रुपये में भरा गया, जो अनुमानित लागत से 21% कम है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें