
अमृतसर,29 अक्टूबर :रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई ने बिचौलिए कृष्णु को पहली बार 9 दिन की रिमांड पर ले लिया है। यह रिमांड भुल्लर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने में ठीक 2 दिन पहले मिला है। मामले में 31 अक्टूबर को भुल्लर की पेशी होनी है।
भुल्लर को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी
सरकारी वकील का कहना है कि आरोपी के वकील से कई अहम सबूत मिले हैं। उससे पूछताछ में केस मजबूत होगा। उधर, मामले में सीबीआई भुल्लर की संपत्तियों की पैमाइश पूरी कर चुकी है। परिवार से भी पूछताछ हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भुल्लर को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बुड़ैल जेल में कृष्णु से मिलने वालों का डेटा भी.अदालत में जमा किया गया है। सीबीआई लगातार इस संबंध में मांग कर रही थी।
अदालत में दोनों पक्षों की दलीलें इस प्रकार हैं
आरोपी कृष्णु के वकील ने सरकारी वकील गुरवीर सिंह संधू द्वारा मांगे गए रिमांड का विरोध किया। उन्होंने दलील दी कि कृष्णु हॉकी का राष्ट्रीय खिलाड़ी है और उसका उठना-बैठना उच्च वर्ग के लोगों के साथ होता है। ऐसे में उसके फोन में अधिकारियों के नंबर होना आम बात है। साथ ही उन्होंने यह.भी कहा कि आरोपी से अब तक सीबीआई कोई बरामदगी नहीं कर पाई है, इसलिए उसका रिमांड नहीं दिया जाना चाहिए।
मोबाइल से चैट में मिले अहम सुराग
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने तर्क दिया कि आरोपी से 100 जीबी डेटा रिकवर करना है। आरोपी के मोबाइल से जो चैट मिली है, उसमें कई अहम बातों का जिक्र है । यदि उससे पूछताछ की जाती है तो केस और मजबूत होगा। साथ ही, हमें अधिकारी से जुड़े लिंक भी तलाशने हैं।
कई बड़े अधिकारियों के नाम सामने आने की संभावना है
रिमांड अवधि में सीबीआई कृष्णू शारदा से पूछताछ करेगी, ताकि रिश्वतखोरी के इस पूरे नेटवर्क के छिपे हुए चेहरों का पर्दाफाश किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान कई बड़े अधिकारियों के नाम सामने आने की संभावना है। सीबीआई अब कृष्णू शारदा से महत्वपूर्ण राज़ उगलवाने की कोशिश करेगी, ताकि इस घोटाले में शामिल अन्य सफेदपोश अफसरों और नेताओं का खुलासा हो सके।
कृष्णू अन्य पुलिस अधिकारियों और नेताओं के लिए भी उगाही का काम करता था
इस मामले के उजागर होने के बाद जांच एजेंसी की निगरानी में अब अन्य आईपीएस अधिकारी भी हैं। माना जा रहा है कि इस रिश्वतखोरी नेटवर्क में कई पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ सकती है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई को जानकारी मिली है कि कृष्णू शारदा अन्य पुलिस अधिकारियों और नेताओं के लिए भी उगाही का काम करता था। इसी वजह से एजेंसी उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News