
अमृतसर, 17 नवंबर(राजन): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के चेयरमैन एवं उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि ट्रस्ट के रंजीत एवेन्यू डी, सी और ई ब्लॉक में खाली पड़ी हुई जमीनों पर कूड़ा व मलवा नहीं रहने दिया जाएगा। रिंटू ने कहा कि पिछले दिनों नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कोई मुश्किल आई थी। जिस कारण इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की खाली पड़ी जमीनों पर कूड़ा करकट एकत्रित हो गया था। उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा इन जमीनों से कूड़ा करकट उठाने के लिए पहले से ही टेंडर जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि कूड़ा करकट उठाने के टेंडर मैच्योर हो गए हैं। जिससे ट्रस्ट द्वारा सभी जगह से कूड़ा व मलवा उठाने का कार्य तेजी से शुरू करवा दिया गया है।
कूड़ा करकट उठाने शुरू कर दिया गया है

करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा कूड़ा करकट पर आग लगा दी गई, जिससे धुआ फैलने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस पर कुछ लोगों द्वारा गंदी राजनीति करनी शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की खाली पड़ी जमीनों पर कूड़ा करकट एकत्रित होने पर वह खुद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इसका हल निकालने के लिए जुटे रहे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लगभग 45 लाख रुपए का टेंडर मेच्योर करके तेजी से कूड़ा करकट उठाने शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की खाली पड़ी सभी जमीनों से आने वाले दिनों में पूरी तरह से कूड़ा करकट उठवा दिया जाएगा।
आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या नहीं आएगी
रिंटू ने कहा कि नगर निगम द्वारा भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए एक कंपनी को ठेका अलाट कर दिया हुआ है। नई कंपनी द्वारा भी आने वाले दिनों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ियां और अन्य मशीनरी सड़कों पर उतार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में अगर किसी को भी सफाई व्यवस्था को लेकर किसी तरह की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह सीधे तौर पर उनसे संपर्क कर सकते हैं।
ट्रस्ट की खाली पड़ी जमीनों पर चार दिवारी करके गेट लगवा दिए जाएगे
करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा अपनी खाली पड़ी जमीनों की चार दिवारी करने की भी टेंडर जारी कर दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रंजीत एवेन्यू स्थित ट्रस्ट की खाली पड़ी जमीनों पर चार दिवारी करके गेट लगवा दिए जाएगे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की एक जमीन पर नगर निगम की कुछ मशीनरी खराब पड़ी हुई है। नगर निगम को खराब पड़ी सभी मिशनरी हटाने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खराब पड़ी मशीनरी को भी हटवा दिया जाएगा।
उत्तरी विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाने के लिए वचनबद्ध
करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनो से उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की सभी टूटी हुई सड़कों को बनवाने का कार्य तेजी से करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों को बनवाने के कार्य के साथ-साथ गलिया बनवाने के कार्य भी शुरू करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा विशेष कर रंजीत एवेन्यू क्षेत्र को पूरी तरह से विकसित करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रस्ट द्वारा लगभग 54 करोड़ रुपयो के टेंडर जारी किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले एक महीने में इस पर कार्य भी शुरू हो जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News