निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, पार्षद प्रमोद बबला, पार्षद दमनदीप, एस ई अनुराग महाजन, लॉ अफसर अमृत सिंह कमेटी के सदस्य
अमृतसर,6अप्रैल(राजन):नगर निगम के अधिकारियो, मुलाजिमों तथा अन्य विवादित मामलो की जांच के लिए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता मे कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के सदस्य निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, पार्षद प्रमोद बबला, पार्षद दमनदीप सिंह, एस ई अनुराग महाजन, लॉ अफसर अमृत सिंह नियुक्त किए गए है। कमेटी के प्रेजेंटिंग अधिकारी सुपरिटेंडेंट राजिंन्द्र शर्मा नियुक्त किए गए है। अब निगम के सभी बकाया अधिकारियो, मुलाजिमों के केसो तथा अन्य की सभी जांच इस कमेटी द्वारा की जाएगी। जारी आदेशों अनुसार किसी को भी निगम सबंधी जांच के लिए सुपरिटेंडेंट राजिंदर शर्मा के माध्यम से केस देकर कमेटी से जांच करवाए जाएगे।
छुट्टी पर गए अधिकारी /मुलाजिमों की रिपोर्ट 16 अप्रैल तक दे :कोमल मित्तल
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी आदेशानुसार सभी विधागीय प्रमुख अपने अपने विभागों के अधिकारियों तथा मुलाजिमों की हाजिरी की जांच करके 16 अप्रैल तक रिपोर्ट भेज दें। रिपोर्ट भेजने में कोताही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई या एडीशनल कमिश्नर द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि बिना छुट्टी लिए पिछले लंबे समय से कहीं मुलाजिम अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं। निगम कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि पंजाब सरकार के निर्णय के अनुसार यदि कोई अधिकारी मुलाजिम बिना छुट्टी मंजूर करवाए 1 साल से अधिक समय तक गैर हाजिर रहता है तो उसकी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया जना समझा जाए। निगम कमिश्नर ने बिना छुट्टी लिए 1 वर्ष से अधिक समय तक गैर हाजिर रहने वाले16 सफाई सेवकों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।