पिछले 3 वर्षों में विज्ञापन विभाग को मामूली सा टैक्स आने पर एक अधिकारी को ठहराया जिम्मेदार
अमृतसर,6 अप्रैल (राजन): एडवोकेट रविंदर सिंह ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर कहां है कि निगम के विज्ञापन विभाग में कथित तौर पर करोड़ों रुपयों की घपड़े बाजी हुई है। उन्होंने जारी किए गए पत्र में पहले विज्ञापन विभाग में कार्यरत एक अधिकारी पर सीधे तौर पर कड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में विज्ञापन विभाग द्वारा जारी किए गए 100 नोटिस की पड़ताल करके दोषी अधिकारी के विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाए। उन्होंने पत्र में कहा कि वर्ष 2017 में विज्ञापन विभाग द्वारा 7 कंपनियों तथा शॉपिंग मॉल्स से लाखों रुपया विज्ञापन विभाग का टैक्स एकत्रित किया था। उन्हीं कंपनियों द्वारा वही विज्ञापन अभी भी उसी तरह जारी है। किंतु उन कंपनियों से अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर सांठगांठ करके निगम का बनता टैक्स ना वसूल कर नगर निगम का वित्तीय नुकसान किया है। एडवोकेट रविंदर सिंह ने कहा कि जुलाई 2018 में तत्कालीन निगम कमिश्नर सोनाली गिरी द्वारा भी 100 लीगल नोटिस विज्ञापन लगवाने वाले बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को जारी करवाए गए थे। किंतु इस अधिकारी द्वारा इस पर भी कारवाई ना करके भारी वित्तीय हानि सरकार को पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि अभी भी जारी किए गए नोटिसो की कॉपी विज्ञापन विभाग में तैनात किए गए अधिकारी तक नहीं पहुंची है। इसके अलावा एडवोकेट रविंदर सिंह द्वारा इस विज्ञापन अधिकारी पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए है। उन्होंने मांग की है कि इसकी जांच एडिशनल कमिश्नर नगर निगम से करवा कर अधिकारी के विरूद्ध बनती कार्रवाई की जाए।