आग पर फायर ब्रिगेड द्वारा तुरंत काबू न पाया जाता तो बड़ा अग्नि कांड हो सकता था
अमृतसर,7 अप्रैल (राजन): बस स्टैंड पुलिस चौकी के साथ चोरी शुदा तथा अन्य किसी केसों में बरामद किए गए वाहनों को आज लगभग1258 बजे आग लग गई। आग वाहनों में तेजी से फैल नी भी शुरू हो गई। जिस पर वहां पर बस स्टैंड मार्केटबस स्टैंड मार्केट तथा बस स्टैंड में आए लोग एकत्रित हो गए।
लोगों द्वारा पानी की बाल्टी या भर भर के आग को बुझाना शुरू किया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दोपहर 1.21 बजे मिलने पर विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह ने बताया कि 2 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग पर काबू न पाया जाता तो साथ ही पड़ते वाहन पार्किंग स्टैंड ओं में आग फैलने से बहुत ही बड़ा अग्नि कांड हो सकता था। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है तथा आगजनी में 2 दर्जन से अधिक वाहन पूरी तरह से जल गए हैं।