
अमृतसर, 10 दिसंबर:आम आदमी पार्टी की हल्का राजा सांसी इंचार्ज सोनिया मान को जान से मार देने की धमकियां देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी नीरज कुमार ने पकड़े गए आरोपी की पहचान भिंडी गांव निवासी गोपी के रूप में बताई है। जांच में पता चला है कि गोपी ने इंटरनेट प्लेटफार्म पर कई नाम बदलकर अकाउंट से बना रखे थे। इन्हीं एकाउंट्स के मार्फत वह लोगों को धमकियां दे रहा था।
उसने उसने 7 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की हल्का राजा सांसी की.इंचार्ज सोनिया मान को भी गोलियां मार कर हत्या कर देने की धमकी दी थीl मान के सोशल मीडिया हैंडलर की तरफ से यह शिकायत अमृतसर देहात पुलिस के साइबर थाने में दर्ज करवाई गई थी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News