
अमृतसर, 11 दिसंबर (राजन):अमृतसर के अधूरे पड़े फ्लाईओवर प्रोजेक्ट्स एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर गूंजे, जब सांसद गुरजीत सिंह औजला ने लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सीधे सवाल किया। औजला ने कहा कि अमृतसर को दिए गए बड़े-बड़े हाईवे प्रोजेक्ट्स का ग्राउंड पर लगभग शून्य कार्य हो रहा है, जबकि जनता रोज़ाना भारी ट्रैफिक संकट और असुविधा झेल रही है।
शहर के तीन अहम फ्लाईओवर जिन में बाबा बकाला का 6 लेन फ्लाईओवर, वल्ला का 6 लेन फ्लाईओवर और लोहारका रोड फ्लाईओवर—काफी समय से अधूरे पड़े हैं। औजला ने बताया कि काम लंबे समय से पूरी तरह रुका हुआ है और प्रशासनिक उदासीनता के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
सांसद औजला ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि दबुर्जी और गोल्डन गेट फ्लाईओवर के निर्माण में भारी अनियमितताएँ और करप्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के दौरान ही उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई थी कि संरचना कमजोर है और भविष्य में हादसे का कारण बन सकती है—और अब वही पुल गिरने की कगार पर खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यह ना सिर्फ लापरवाही का मामला है, बल्कि हजारों लोगों की जान जोखिम में डालने जैसा है।
औजला ने आगे कहा कि जिन फ्लाईओवरों का निर्माण जारी है, उनमें बुनियादी ढांचे का भी ख्याल नहीं रखा गया। सर्विस लेन तक नहीं बनाई गई, जबकि प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कई बार यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। सांसद ने कहा कि यह सब मिलकर भ्रष्टाचार और व्यवस्थागत ढिलाई की ओर इशारा करता है।
लोकसभा में मंत्री नितिन गडकरी से सवाल करते हुए औजला ने मांग की कि अमृतसर के सभी रुके हुए प्रोजेक्ट्स की एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की जाए। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाना बेहद जरूरी है कि काम क्यों रुके, किस स्तर पर करप्शन हुआ, और कौन अधिकारी बार-बार शिकायतों को अनसुना कर रहा है। उन्होंने जोर दिया कि अमृतसर की जनता को जवाब चाहिए और केंद्र सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News