
अमृतसर,11 दिसंबर:सुल्तानविंड रोड स्थित मंदिर वाला बाजार में 22 वर्षीय नवविवाहिता ने कथित पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार उसे श्री गुरु रामदास अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता मनमोहक सिंह ने बताया कि बेटी की शादीको सिर्फ 10 महीने हुए थे।
रिश्तेदारी में शादी होने के बावजूद सास जसविंदर कौर, ससुर मनजीत सिंह और ननंद स्नेहा लगातार उसे परेशान करते थे। परिवार उसके प्रेग्नेंट न होने का ताना देता था। पिता काआरोप है कि ससुर मनजीत सिंह उसकी बेटी पर गंदी नजर रखता था और एक बार किचन में उसे पकड़ भी लिया था।
परिजनों को शक है कि वारदात वाले दिन भी इसी तरह
की हरकत हुई होगी। एसएचओ बलजिंदर सिंह औलख
ने बताया कि शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News