अमृतसर,8अप्रैल (राजन): कैनेडी एवेन्यू प्लॉट नंबर 32 पर विवादित निर्माणाधीन होटल को लेकर डिस्मिस हुए नगर निगम के एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा बहाल हो गए हैं। 28 सितंबर 2020 को तत्कालीन लोकल बॉडी विभाग के विशेष मुख्य सेक्ट्ररी सतीश चंद्रा ने डिस्मिस करने के आदेश जारी किए थे। शहर की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को लेकर एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा को डिसमिस, एटीपी संजीव देवगन की दो इंक्रीमेंटो पर रोक तथा रिटायर हो चुके बिल्डिंग इंस्पेक्टर आफताब भाटिया की पेंशन में 6 वर्ष तक 25% कटौती तथा तत्कालीन एटीपी नरेंद्र शर्मा को आरोप मुक्त करने के आदेश जारी करने वाले आईएएस अधिकारी सतीश चंद्रा चंद दिनों बाद रिटायर हो गए थे। 28 सितंबर को डिस्मिस होने के उपरांत एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा ने रिव्यू पिटिशन दायर की थी। जिस पर निजी सुनवाई तथा जांच पड़ताल के उपरांत उनको बहाल कर दिया गया। बहाली के उपरांत इकबाल प्रीत सिंह रंधावा ने नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को अपनी जॉइनिंग दे दी है।
Check Also
एडिशनल कमिश्नर ने सीवरेज एवं वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक: कहा रिकवरी में तेजी लाए ; लक्ष्य 15 करोड़, अब तक वसूली 4.41 करोड़
एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह सीवरेज एवं वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करते हुए। …