
अमृतसर, 13 दिसंबर: हाथी गेट इलाके में जूते के कारोबारी यशपाल की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने जब शव कब्जे में लिया तो उसके हाथ और पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार यशपाल लंबे समय से हाथी गेट में जूतों का कारोबार करता था और दुकान के ऊपर ही रहता था। उसका परिवार अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में रहता है। काफी देर तकदुकान नहीं खुलने और कोई हलचल न होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच कर रही हैं
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध माना जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसीपी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News