
अमृतसर, 18 जनवरी (राजन): नगर निगम द्वारा भगतावाला कूड़े के डंप पर 1 अक्टूबर 2025 से कूड़े की बायोरेमेडीएशन करवाने का कार्य शुरू करवाया गया था। नगर निगम ने कूड़े के डंप से 11 लाख टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन करवाने का ठेका एक कंपनी को दिया हुआ है। इस कंपनी द्वारा लगभग 2 लाख टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन करवा दी गई है।भगतावाला कूड़े के डंप पर पहले कूड़े के पहाड़ दिखाई देते थे। अब कूड़े के पहाड़ हटने शुरू हो चुके हैं।भगतावाला कूड़े के डंप पर आने वाले 10 महीनो के भीतर कूड़ा पूरी तरह से हट जाएगा।
बायोरेमबिडेशन से निकलने वाला वेस्ट हो रहा है उपयोग
नगर निगम द्वारा भगतावाला कूड़े के डंप पर करवाई जा रही बायोरेमेडीएशन से निकलने वाला वेस्ट उपयोग में आ रहा है। बायोरेमेडीएशन करके निकलने वाली मिट्टी नेशनल हाईवे द्वारा बनवाई जा रही सड़कों में उपयोग की जा रही है। इसमें से निकलने वाला आरडीएफ सहारनपुर की फैक्ट्री में उपयोग हो रहा है। इसके इलावा बायोरेमेडीएशन करवा कर निकलने वाला सीएंडडी वेस्ट निगम द्वारा झब्बाल रोड स्थित प्लॉट में उपयोग करके टायले बनवाई जा रही है।
अन्य कूड़े के डंप के भी जारी हो रहे टेंडर
नगर निगम द्वारा भगतावाला कूड़े के डंप पर बायोरेमेडीएशन करवाने का कार्य तो चल रहा है। शहर के झब्बाल रोड और नारायणगढ़ छहरड़टा क्षेत्र में स्थित कूड़े के डंप पर बायोरेमेडीएशन करवाने के लिए निगम द्वारा टेंडर जारी किए जा रहे हैं। इन दोनों क्षेत्रों में चार महीने के भीतर पूरी तरह से कूड़े की बायोरेमेडीएशन हो जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News