अमृतसर, 11 अप्रैल (राजन): सेहत विभाग के अनुसार जिले में आज 4 बजे तक 5859 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक कुल 172747 लोग वैक्सीन डोज ले चुके हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि 45 वर्ष व इससे अधिक आयु के लोग जिले के 317 सेंट्रो मे निशुल्क वैक्सीन डोज ले। अब तक 115996 आम लोग वैक्सीन डोज ले चुके हैं। 45 वर्ष व इससे अधिक आयु के आम लोगो मे वैक्सीन लोग लेने का रुझान बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि शेष रहते हेल्थ वर्कर तथा फ्रंट लाइट वर्कर भी वैक्सीन ड्राइव में भाग ले।कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए वैक्सीन डोज टीकाकरण लेना अति जरूरी है।
